सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बोले केजरीवाल- दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे, राजनीति नहीं होनी चाहिए

kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Jun 3 2022 1:35PM

केजरीवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि जो भी घटना हुई है उसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई, वो बेहद अफसोस की बात है। उन्होंने कहा कि उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि पूरी कोशिश जारी है और विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे।

गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब की राजनीति लगातार गर्म है। विपक्ष भगवंत मान की सरकार और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि जो भी घटना हुई है उसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई, वो बेहद अफसोस की बात है। उन्होंने कहा कि उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि पूरी कोशिश जारी है और विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, गोलियों की बौछार के 15 मिनट बाद तक जिंदा थे मूसेवाला

केजरीवला ने आगे कहा कि इसके पहले पटियाला हिंसा और मोहाली बॉम्ब ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें 24 या 48 घंटों में उसे हल कर लिया गया था। अभी नई सरकार है तो वो पूरा प्रयास कर रही है। विपक्षी पार्टी और सबको मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना है, राजनीति नहीं करनी चाहिए। वहीं आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन बाद उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। मान सुबह करीब 10 बजे मूसा गांव स्थित मूसेवाला के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ करीब एक घंटे के समय बिताया। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर मूसेवाला के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लेंगे बदला, भूप्पी राणा ने कातिलों का पता बताने पर 5 लाख इनाम का किया ऐलान

आपको बता दें कि मानसा जिले में बीती 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी। मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे। मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनके सुरक्षा घेरे को पंजाब पुलिस ने 28 मई को या तो अस्थायी तौर पर वापस ले लिया था या फिर घटा दिया था। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को बृहस्पतिवार को सूचित किया गया कि उन 424 लोगों के सुरक्षा घेरे को सात जून से बहाल कर दिया जाएगा, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को अस्थायी तौर पर वापस लिया गया था या फिर घटाया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़