Bihar में बिगड़ी कानून-व्यवस्था, 24 घंटे में चौथी हत्या से हड़कंप, पटना में वकील को मारी गोली

Bihar Crime News
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Jul 13 2025 6:34PM

पिछले 24 घंटों के भीतर राज्य में गोलीबारी की चौथी घटना सामने आई है। पटना पूर्वी पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि जितेंद्र कुमार महतो गुरुवार को चाय पीकर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। कुमार के अनुसार, 'अपराधियों ने जितेंद्र महतो नाम के व्यक्ति को गोली मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।'

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के भीतर राज्य में गोलीबारी की चौथी घटना सामने आई है। गुरुवार को पटना के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में जितेंद्र कुमार महतो (58 वर्षीय) नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

चाय पीकर लौट रहे वकील को मारी गोली

पटना पूर्वी पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि जितेंद्र कुमार महतो गुरुवार को चाय पीकर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। कुमार के अनुसार, 'अपराधियों ने जितेंद्र महतो नाम के व्यक्ति को गोली मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।' पुलिस को घटनास्थल से तीन गोलियों के खोखे मिले हैं, और मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक महतो पेशे से वकील थे, हालांकि पिछले दो सालों से वह सक्रिय रूप से वकालत नहीं कर रहे थे। उनके परिवार ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना उसी जगह चाय पीने आते थे। एसपी कुमार ने कहा, 'आज वह यहां चाय पीने आए थे और लौटते समय उन्हें गोली मार दी गई।'

इसे भी पढ़ें: Patna में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल, व्यवसायी के बाद अब BJP नेता की गोली मारकर हत्या

जांच जारी, हमलावरों की तलाश

पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। सुल्तानपुर थाने की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है। फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) को भी सूचित कर दिया गया है, और पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इसे भी पढ़ें: Bihar की वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी, नेपाली, म्यांमारियों के नाम, Tejashwi Yadav-Prashant Kishor ने दी प्रतिक्रिया

राज्य में 24 घंटे में हुई चौथी वारदात

महतो की हत्या बिहार में 24 घंटे के भीतर हुई तीन अन्य घातक गोलीबारी की घटनाओं के बाद हुई है, जिसने चुनावी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

सीतामढ़ी में व्यवसायी की हत्या: सीतामढ़ी जिले के सबसे व्यस्त बाजार मेहसौल चौक पर अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी पुटटू खान के सिर में बिल्कुल करीब से गोली मारकर हत्या कर दी।

पटना में पशु चिकित्सक को गोली मारी: पटना जिले के शेखपुरा गांव में, पशु चिकित्सक सुरेंद्र कुमार (50) को अपने खेत में सिंचाई करते समय गोली मार दी गई। अधिकारियों के अनुसार, बाइक सवार बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें बेहोश पाया गया और ग्रामीणों ने उन्हें पटना एम्स ले जाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

किराना दुकानदार की हत्या: रामकृष्ण नगर इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने किराना दुकान के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। चिंताजनक बात यह है कि अभी तक इन चारों मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़