लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश कुमार, विपक्षी एकता के मिशन पर आज राहुल से दिल्ली में मुलाकात

Nitish
ANI
अभिनय आकाश । Sep 5 2022 2:00PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की मौजूदगी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है।

वैसे तो कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। लेकिन क्या 2024 के आम चुनाव का रास्ता बिहार से होकर जाएगा? बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन के साथ सरकार बना ली। नीतीश कुमार की तरफ से विपक्षी एकता की बात भी लगातार की जा रही है और बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने के दावे भी किए जा रहे हैं। अब इसी क्रम में नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा आज से शुरू हो रहा है। लेकिन उससे पहले बिहार की राजनीति के एक बड़ी खबर सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: जद (यू) का कहना है कि शाह बिहार दौरे के दौरान सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की कोशिश करेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की मौजूदगी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है। आज से नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा भी शुरू हो रहा है। नीतीश के साथ जेडीयू के कुछ बड़े नेता भी दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने लालू यादव से बात की है...मैं दिल्ली जाऊंगा, जहां मैं राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलूंगा। हम शाम को राहुल गांधी से मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: देश में ‘अघोषित आपातकाल’, जदयू ने प्रस्ताव पेश कर कहा- सभी विपक्षी दलों को होना होगा एकजुट

नीतीश कुमार चार दिनों तक दिल्ली में रहेंगे। नीतीश कुमार की राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। मंगलवार को दिल्ली में नीतीश कुमार की शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, एचडी कुमारस्वामी, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी और डी राजा जैसे नेताओं से भी मुलाकात होगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़