प्रशांत किशोर बोले- बिहार की सियासी उलटफेर का राष्ट्रीय राजनीति में नहीं होगा असर, नीतीश को लेकर भी कही यह बात

Prashant Kishor
ANI
अंकित सिंह । Sep 6 2022 5:18PM

प्रशांत किशोर ने तो यह भी कह दिया है कि मैं लिखित रूप से यह दावा कर सकता हूं कि 2025 से पहले बिहार में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन सी पार्टी किस ओर जाएगी और कौन सा नेता किस करवट बैठेगा। लेकिन उन्होंने यह जरूर दावा किया कि मौजूदा परिदृश्य बदलेगा।

पिछले एक महीने से बिहार की राजनीति लगातार सुर्खियों में रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली। उसके बाद अब 2024 चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में वह दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की है। नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने की बात कह रहे हैं। इन सबके बीच चुनावी रणनीतिकार और वर्तमान में बिहार की राजनीति में दिलचस्पी दिखाने वाले प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार में जो हाल के दिनों में राजनीतिक उथल-पुथल की घटना हुई है, वह राज्य के स्तर पर थी। इसका केंद्र की राजनीति में कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 'लोगों को एकजुट नहीं कर पाएंगे नीतीश', सुशील मोदी बोले- PM मोदी की बढ़ती जा रही लोकप्रियता

कुल मिलाकर देखें तो उन्होंने बिहार की सियासी उथल-पुथल राष्ट्रव्यापी प्रभाव पड़ने की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं, प्रशांत किशोर ने तो यह भी कह दिया है कि मैं लिखित रूप से यह दावा कर सकता हूं कि 2025 से पहले बिहार में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन सी पार्टी किस ओर जाएगी और कौन सा नेता किस करवट बैठेगा। लेकिन उन्होंने यह जरूर दावा किया कि मौजूदा परिदृश्य बदलेगा। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को बहुत ज्यादा महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में शासन करने के लिए जनादेश मिला है और उनकी प्राथमिकता भी यही होनी चाहिए। प्रशांत किशोर जदयू के भाजपा से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर सरकार बनाने पर अपनी राय रख रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: मिशन विपक्षी एकता कितना होगा कारगर ? राहुल के बाद कुमारस्वामी से मिले नीतीश कुमार, गर्मजोशी के साथ हुई मुलाकात

प्रशांत किशोर सीतामढ़ी जिले में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया बागी रुख “राजनीतिक अस्थिरता” का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई भाजपा के उदय के बाद से बिहार लगातार इसका सामना कर रहा है। साथ ही साथ प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर भी खुद की राय रखी। प्रशांत किशोर ने कहा कि हम केवल एक बात निश्चित रूप से कह सकते हैं कि चाहे कुछ भी हो, नीतीश कुमार सत्ता पर काबिज रहेंगे जैसे कि वह इतने वर्षों से करते आए हैं। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे। 2015 में महागठबंधन के लिए उन्होंने चुनावी रणनीति तैयार की थी। बाद में वह जदयू में शामिल हो गए। नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया। हालांकि, बाद में विवाद के बाद उन्होंने जदयू से दूरी बना ली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़