नाना पटोले का मोदी सरकार पर पलटवार, बोले- देश की आवाज हैं राहुल गांधी, बदले की कार्रवाई नहीं करेंगे बर्दाश्त

Nana Patole
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता के मुद्दों को उठाकर और लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस वजह से राहुल गांधी देश की आवाज बन गए हैं, लेकिन बीजेपी सरकार को यह रास नहीं आ रहा है ।

मुंबई। केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस नेतृत्व को सरकारी एजेंसियों के माध्यम से डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है लेकिन हम इस तरह के दबाव या आतंक के सामने झुकने वाले नहीं हैं। केंद्र की मोदी सरकार पर यह पलटवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता के मुद्दों को उठाकर और लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस वजह से राहुल गांधी देश की आवाज बन गए हैं, लेकिन बीजेपी सरकार को यह रास नहीं आ रहा है । यही वजह है कि बीजेपी सरकार एक राजनीतिक साजिश के तहत राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस इस तरह के बदले की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी। पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: राहुल के खिलाफ कार्रवाई भाजपा की उल्टी गिनती शुरू होने की तरफ कर रही इशारा: नाना पटोले 

केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ शुरू ईडी जांच को लेकर गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में राजभवन पर बड़ा मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, मत्स्य पालन मंत्री असलम शेख, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर, स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, कृषि राज्य मंत्री विश्वजीत कदम, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, विधायक अमर राजुरकर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, चंद्रकांत हंडोरे, नसीम खान, बसवराज पाटिल, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, प्रवक्ता अरुण सावंत, सुरेश चंद्र राजहंस, निजामुद्दीन राईन, भरतसिंह, महासचिव देवानंद पवार, प्रमोद मोरे, महासचिव बृजकिशोर सपकाल, अभिजीत सकपाल, मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरणजीत सिंह सप्रा, मुंबई युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक जीशान सिद्दीकी, राजेश शर्मा, राजाराम देशमुख, जीशान अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस बल द्वारा पीटा जा रहा है, जबकि कांग्रेस नेता बीजेपी सरकार की राजनीतिक साजिश के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे हैं। पटोले ने कहा कि आज देश में अराजकता की स्थिति खड़ी हो गई है। इस मौके पर राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बेवजह ईडी नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर तीन दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के इस दमन के खिलाफ अब कांग्रेसी कार्यकर्ता खड़े हो गए हैं। हम इस मोर्चे के जरिए मोदी सरकार तक अपने असंतोष को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। थोरात ने कहा कि देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले परिवार को परेशान करना निंदनीय है। मोदी सरकार के तानाशाही के सामने सोनियाजी और राहुलजी नहीं झुकेंगे और इस लड़ाई में विजय हासिल करेंगे।हमारी अपेक्षा है कि राज्यपाल महोदय हमारी भावनाओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: हम केंद्र सरकार की तानाशाही का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से  देंगे, हम डरेंगे नहीं: नाना पटोले 

लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि झूठे मामलों में फंसा कर हमारे नेतृत्व को दबाया जा रहा है लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने इस मार्च के माध्यम से अपनी मजबूत भावनाओं को व्यक्त किया है। राज्यपाल से हमारी अपील है कि वे हमारी भावनाओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाएं। हैंगिंग गार्डन से निकले कांग्रेस के इस मोर्चे को पुलिस ने राजभवन के करीब रोक लिया। बाद में पुलिस ने सभी प्रमुख नेताओं को हिरासत में लेने के बाद उन्हें आजाद मैदान पुलिस स्टेशन लेकर चली गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़