शिवसेना को सता रहा विधायकों की टूट का डर, अब महाराष्ट्र में दिख रहा नया फॉर्मूला !

shiv-sena-is-afraid-of-the-breakdown-of-mlas

शिवसेना ने अपने सभी 56 विधायकों को मातोश्री बुलाया है। जहां पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायकों से बातचीत करेंगे।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित हुए 13 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक प्रदेश को नया मुखिया नहीं मिला है। इसी बीच खबर मिल रही है कि शिवसेना को विधायकों के टूटने का डर सता रहा है और वह अपने 56 विधायकों को एक स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं।

आपको बता दें कि शिवसेना ने अपने सभी 56 विधायकों को मातोश्री बुलाया है। जहां पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायकों को संबोधित करेंगे। इन विधायकों को रखने के लिए शिवसेना ने मुंबई के दो होटलों को बुक किया हुआ है। फिलहाल उन होटलों के नाम सामने नहीं आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या ठाकरे का CM, पवार किंगमेकर और कांग्रेस देगी बाहर से समर्थन ?

वहीं, भाजपा प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत पाटिल नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ दोपहर 2 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल नहीं होंगे। 

सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि शिवसेना एक नया सियासी दांव खेल सकता है और वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा पर दबाव डाल सकता है। यदि नितिन गडकरी ने नाम पर आपसी सहमति नहीं बनती है तो फिर चंद्रकांत पाटिल के नाम शिवसेना विचार करेगी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जारी घमासान के बीच गडकरी से मिले अहमद पटेल, बोले- किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा

फडणवीस की बैठक में शामिल हुए शिवसेना विधायक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बैठक में शिवसेना के 6 विधायक शामिल हुए। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच सियासी खींचतान जल्द ही समाप्त हो सकती है। लेकिन शिवसेना को यह डर भी सता रहा है कि कहीं उनके विधायकों में फूंट न पड़ जाए। इसीलिए शिवसेना अपने विधायकों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने वाली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़