‘वंदे मातरम्’ भारत की धड़कन है, यह धर्मनिरपेक्षता का संदेश देता है : गोवा के मुख्यमंत्री सावंत

pramod sawant
ANI
रेनू तिवारी । Nov 7 2025 1:16PM

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि ‘वंदे मातरम्’ भारत की धड़कन है और यह देश की आजादी के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है तथा आज भी प्रासंगिक है। सावंत ने कहा कि 150 वर्ष पुराने इस गीत में धर्मनिरपेक्षता का संदेश निहित है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि ‘वंदे मातरम्’ भारत की धड़कन है और यह देश की आजादी के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है तथा आज भी प्रासंगिक है। सावंत ने कहा कि 150 वर्ष पुराने इस गीत में धर्मनिरपेक्षता का संदेश निहित है। मुख्यमंत्री सावंत ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में कहा, ‘वंदे मातरम्’ भारत की धड़कन था जिसने देश की आज़ादी के लिए अनेक लोगों को अपने प्राण न्योछावर करने की प्रेरणा दी।

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव: बीजद को नवीन पटनायक के रोड शो के दौरान गड़बड़ी की आशंका, नुआपाड़ा में सुरक्षा की मांग

यह ब्रिटिश शासन के विरुद्ध एक गीत था और इसकी हर पंक्ति प्रेरणादायक है। आज भी जब हम इसे सुनते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गीत आज भी उतना ही प्रासंगिक है और इसमें धर्मनिरपेक्षता का संदेश समाहित है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी धर्मों के लोग इस गीत को गाते हैं।’’ उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस गीत से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान दें।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश की पेसर Jahanara Alam ने पूर्व क्रिकेटरों और BCB अधिकारियों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

सावंत ने सरकारी अधिकारियों के साथ पणजी स्थित कला अकादमी के सभागार में आयोजित समारोह में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गान किया। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वंदे मातरम्’ के वर्षभर चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया और इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। ‘वंदे मातरम्’ की रचना बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने वर्ष 1875 में की थी और इसे 1882 में उनके उपन्यास ‘आनंदमठ’ के हिस्से के रूप में साहित्यिक पत्रिका ‘बंगदर्शन’ में पहली बार प्रकाशित किया गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़