पूजा गहलोत अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप फाइनल में

pooja-gehlot-in-under-23-world-wrestling-championship-final
[email protected] । Nov 1 2019 10:18AM

किसी भी भारतीय ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के पिछले तीन चरण में कोई स्वर्ण पदक नहीं जीता है। रविंदर ने बुधवार को किर्गिस्तान के उलुकबेक जोल्डाशबेकोव से 61 किग्रा फाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष किया था।

बुडापेस्ट। भारत की पहलवान पूजा गहलोत (53 किग्रा) ने गुरूवार को यहां सेमीफाइनल में तुर्की की जेनेप येतगिल को हराकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में प्रवेश किया। पूजा ने 2-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए येतगिल पर 8-4 से जीत हासिल की जो 2018 जूनियर यूरोपीय कुश्ती चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदकधारी हैं। अब वह शुक्रवार को फाइनल में जापान की हारूनो ओकुनो से भिड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें: बीमार होने के बावजूद जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में बनाई जगह

किसी भी भारतीय ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के पिछले तीन चरण में कोई स्वर्ण पदक नहीं जीता है। रविंदर ने बुधवार को किर्गिस्तान के उलुकबेक जोल्डाशबेकोव से 61 किग्रा फाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष किया था। पूजा ने क्वालीफाइंग चरण से ही अच्छी शुरूआत की जिसमें उन्होंने रूस की कैटरीना वर्बिना को 8-3 से मात दी। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 8-0 की शानदार जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें: आर्सेनल को शूट आउट में हराकर लीग कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा लीवरपूल

ज्योति (50 किग्रा) ने भी कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना ली है। 57 किग्रा में पिंकी रानी ने भी एकतरफा मुकाबले में अमेरिका की अरियन गेरालिन कारपियो को 5-0 से हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया। हालांकि वह अंतिम आठ में हनाह फे टेलर से 1-2 से हारकर बाहर हो गयीं। अन्य भारतीय एक भी दौर नहीं जीत सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़