रीयाल मैड्रिड के स्ट्राइकर लुका जोविच को हुई छह महीने की जेल की सजा, किया इसका उल्लंघन

लुका जोविच

मैड्रिड के स्ट्राइकर को कोविड-19 पृथकवास का उल्लंघन करने के लिये हो जेल की सजा सकती है। अभियोजन पक्ष अब इस मामले को अदालत में ले जा रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें छह महीने जेल की सजा दी जानी चाहिए ।

बेलग्रेड। रीयाल मैड्रिड के स्ट्राइकर लुका जोविच को अपने देश के कोरोना वायरस नियमों का उल्लघंन करने के लिये सर्बिया में छह महीने की जेल की सजा सुनाई जा सकती है। राज्य के अभियोजन पक्ष ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मार्च में जोविच थोड़े समय के लिये स्पेन से घर लौट गये थे और उन्हें बेलग्रेड की सड़कों पर देखा गया था और उनकी महिला मित्र के जन्मदिन की पार्टी पर उनकी फोटो भी खींची गयी जबकि उन्हें 14 दिन के लिये खुद को पृथकवास में रखने का आदेश दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, केकेआर को जीत की दरकार

अभियोजन पक्ष अब इस मामले को अदालत में ले जा रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें छह महीने जेल की सजा दी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने आरोप हटाये जाने के एवज में मानवीय उद्देश्यों के लिये 30,000 यूरो का भुगतान करने से इनकार कर दिया। जोविच का जिक्र किये बिना सर्बियाई अधिकारियों ने फुटबॉल खिलाड़ियों के नियमों का उल्लघंन करने के लिये आलोचना की। मार्च में 22 वर्षीय जोविच ने कहा था कि उन्हें पृथकवास की प्रक्रिया के बारे में सूचित नहीं किया गया था और वह देशवासियों व अपने परिवार का समर्थन करने के लिये सर्बिया आये थे तथा उन्हें स्पेन व सर्बिया दोनों जगह कोविड-19 जांच में नेगेटिव पाया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़