MP की जनता से राहुल की अपील, कहा- नफ़रत को नकारें, ये वक़्त है बदलाव का

rahul-gandhi-urges-mp-voters-to-reject-heaters
[email protected] । Nov 28 2018 10:53AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच बुधवार को राज्य के लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि लोग नफरत को नकारें और सच को स्वीकार करें।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच बुधवार को राज्य के लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि लोग नफरत को नकारें और सच को स्वीकार करें। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के मतदाताओं से विनम्र आग्रह। वोट प्रजातंत्र की सबसे बड़ी ताक़त है। आज अपना वोट ज़रूर डालें क्योंकि वक़्त बदलाव का है।

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह बोले, कांग्रेस के पक्ष वाले मतदान केंद्रों की मशीनें खराब

उन्होंने कहा कि आइये, सच को स्वीकारें, नफ़रत को नकारें, वादा निभाएँ, हाथ बढ़ाएँ, हरघर ख़ुशहाली लाएँ, मध्यप्रदेश में लोगों की सरकार बनाएँ। गौरतलब है कि राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। 11 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़